Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By: Bhoodev Bhagaliaहिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से 21 वर्षों के बाद होने वाली स्पेशल एजुकेटर के 245 पदों की भर्ती से पहले स्पेशल एजुकेटर टीचर इलिजिबिटी टेस्ट यानि टेट परीक्षा के लिए सलेब्स तैयार कर लिया गया है।
बोर्ड की ओर से सलेब्स को स्पेशल एजुकेटर रिहबलिटेशन ऑफ इंडिया के तहत तैयार किया गया है। अब शिक्षा बोर्ड की ओर से सलेब्स को अंतिम मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेजा गया है। राज्य सरकार से सहमति मिलते ही प्रदेश भर में स्पेशल एजुकेटर टेट परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
इसके साथ ही स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आगामी समय में अन्य आठ विषयों की टेट परीक्षा के तर्ज पर वर्ष में दो बार जुलाई व नवंबर माह में मौके प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए दिव्यांग उम्मीदवारों जो कि डीएलएड व बीएड स्पेशल एजुकेटर उम्मीदवारों को मौका मिल पाएगा। गौर हो कि प्रदेश सरकार की ओर से 21 वर्षों के बाद स्पेशल एजुकेटर के राज्य में 245 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई है।
पदों को भरने से पहले स्पेशल एजुकेटर उम्मीदवारों को टेट परीक्षा पास करनी होगी। जिसके आधार पर ही अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों को ही आगामी प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिल पाएगा।
डॉ. मेजर विशाल शर्मा, सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला
You may also like
उपचुनाव के बीच सपा—भाजपा में पोस्टर वार जारी
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत
BSNL's 130-Day Recharge Plan with Unlimited Data and Calls Takes on Jio, Airtel, and Vi
झारखंड सीएम के सुपारी वाले बयान पर हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार, बोले- ऐसे शब्द शोभा नहीं देते
भारत के स्टील निर्यात में अक्टूबर में हुई दोहरे अंक में वृद्धि